मेराल :
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एस डी मेमोरियल एकेडमी में बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में राइजिंग सन तथा व्हाइट लायंस के बीच एवं बालिका वर्ग में राइजिंग सन तथा व्हाइट लायनेस के बीच कबड्डी खेली गई, जिसमें बालक वर्ग से राइजिंग सन तथा बालिका वर्ग में व्हाइट लायनेस की टीम विजेता रही।

बालिका वर्ग में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें मात्र एक अंक से व्हाइट लायनेस मैच को जीतने में सफल रही। बालक वर्ग में भी व्हाइट लायंस तथा राइजिंग सन के बीच जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें राइजिंग सन ने तीन अंक से व्हाइट लाइंस को पराजित कल मैच को जीत लिया। मौके पर उपस्थित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय भगत समाजसेवी अजय प्रसाद गुप्ता बिरझन राम, सुरकेश बैठा विकास कुमार इत्यादि द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
अतिथियों ने कहा कि खेलकूद से अनुशासन की सीख के साथ-साथ तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है ।बालिका वर्ग व्हाइट लाइंस की ओर से कप्तान चंदा कुमारी चुनमुन कुमारी रिया कुमारी रिजवी परवीन वंदना कुमारी महिमा कुमारी, नूरी, रोशन, तारा कशिश ,सना, अंजलि सपना, निशा, राइजिंग सन की ओर से रानी तनु प्रिया रानी कुमारी अनुष्का कप्तान समरीना, सब्बा, अनुराधा, सुहाना, शबनम फैजाना नाज तथा रागिनी कुमारी ने खेल में हिस्सा लिया। वहीं बालक वर्ग में राइजिंग सन की ओर से, कप्तान पवन रजक आदित्य कुमार अमन विश्वकर्मा गौतम चौधरी आयुष गुप्ता गुलाम गौस अनिकेत कुमार अजमेरुल हक, शुभम सोनी अभिजीत सिंह, ठाकरे आलम दुर्गा दत्त प्रजापति हिमांशु रजक तथा व्हाइट लाइंस की ओर से कप्तान सानू जैसवाल आरिफ राजा आशू कुमार रवि रंजन प्रिंस फंटूश आयुष राजकिशोर राजेश सुमित पुरुषोत्तम उज्जवल कुमार शिवम कुमार शशि कुमार शामिल थे।
रेफरी की भूमिका गौतम कुमार तथा श्यामदेव पांडे द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा दर्शक के रूप में काफी लोग उपस्थित थे।