सगमा : सगमा,गढ़वा
धुरकी थाना छेत्र के सगमा प्रखण्ड स्थित घघरी गांव में पिकप व मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल । मिली जानकारी के अनुसार शाम को सात बजे बीलासपुर धुरकी मुख्य सड़क पर बीलासपुर की तरफ जा रही पिकप व विपरीत दिशा से आरही मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार घघरी गांव निवासी बिंदा राम व धुरकी थाना छेत्र के कुम्बा कला गांव निवासी शिव पासवान गंभीर रूप से घयल हो गए ।
धुरकी पुलिस के एएसआई कृष्णा रजवार ने घटना स्थल पहुँचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए श्री बंसीधर नगर भेज दिया जबकि दुर्घटना के बाद पिकप ड्राइवर फरार हो गया ।
गाड़ी को धुरकी पुलिस अपने कब्जे में कार थाना ले गई है ।
समाचार लिखे जाने तक दोनों घायल का ईलाज श्री बंसीधर नगर में चल रहा है ।