भवनाथपुर : भवनाथपुर के अरसली उतरी पँचायत में विधायक भानु प्रताप साही ने पांच करोड़ की लागत से घर घर जल नल योजना का शिलान्यास विधिवत पूजा पाठ व गांव के वयो विरिद्ध के साथ नारियल तोड़ कर किया।
कार्यक्रम के पूर्व विधायक भानु ने शिव मंदिर तालाब के पास पूजा किया जहां सैकड़ो लोंगो ने विधायक को अंगवस्त्र व माला पहना कर जोरदार स्वागत किया ।ततपश्चात दुर्गा मंदिर प्रांगण में सभा मो सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पांच करोड़ की लागत से यह गाँव मे जलनल योजना कार्य का शिलान्यास किया गया जिसमें 51 जगहों पर डीप बोर कराकर पानी टँकी लगाया जाएगा जिसकी छमता 5 हजार लीटर होगी व 20 घरों में कनेक्शन होगा व 8 हजार लीटर वाले में 40 घर कनेक्शन होगा जिसमें कुल अभज 1277 घरों में कनेक्शन होना है अगर इतना से सभी लोंगो के घरों में काम नही पूरा होगा तो दुबारा बाकी बचे लोंगो के घरों में।
पानी पहुचायेंगे यह मेरा वायदा है ।कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदीजी गरीबो के लिए दिन रात एक किये हुए है ।जिसका प्रमाण है की गरीबों के लिए हर घर शौचालय,प्रधानमंत्री आवास ,पेंशन ,किसानों के लिए जनधन समान योजना ,महिलाओ के लिए फ्री गैस व चूल्हा जैसे योजना गांव अस्तर तक पहुंचने का कार्य किया ।जबकि इसके पूर्व देस में 15 प्रधानमंत्री बने परंतु एक भी लोंगो ने गरीब हित मे कार्य नही किया ।केंद्र सरकार का योजना का पैसा दिली से चलकर गांव पहुंचते ही कमिसन खोरी हो जाती थी ।उन्होंने झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हेमन्त सरकार तुस्टीकरण की राजनीति कर रही है गरीबो के पैकेट से प्रसाशन का भय दिखाकर बालू ,वाहन जांच ,बिजली छापेमारी ,ब्लाक व अंचल कर्मियों से मोटी गाढ़ी कमाई कर रही है ।
सरकारी स्कूलों के रंग व बन्चो के पहनावे को एक रंग देकर राज्य में दो समुदायों के बीच भेदभाव किया जा रहा है ।विधायक ने विपक्षी नेता ताहिर अंसारी व छोटे राजा के बारे में कहा कि जैसे देश मे सभी भाजपा के विपक्षी दल मिलकर मोदी जी को हराने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है तो राजा जी व ताहिर दोनों एक होकर हमे विधान सभा छेत्र में चुनाव हराने की कोशिश में लगे है उनका मंसूबा कभी पूरा नही होगा ।कहा कि कोरोना काल मे दोनों नेता जनता के बारे में कुछ नही सोंचा परन्तु मोदीजी ने डब्लू एचओ के रिपोर्ट के बाउजूद देस के गरीबो को लॉक डाउन के बाद भी भूखे नही मरने दिया ।मैने भी क्षेत्र की जनता के साथ विधायक मद से कोविड सेंटर ,दवा ,मास्क ,एम्बुलेन्स के साथ साथ मोदी आहार का गांव गांव वितरण किया ।
कहा कि मेरा अंतिम इक्षा है कि भवनाथपुर में एक उद्योग लगे जिससे हजारो क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिले लोग पलायन से बचें ,किसानों के लिए सोन नदी से सिंचाई के लिए कार्य चल रहा है वर्ष 25 तक सम्भवतः हर गांव के खेत मे पानी पहुंचेगा ।सभा को गांव के जयराम पासवान ,नन्दू सेठ ,सुदर्शन प्रजापति व शैलेस चौबे ने भी सम्बोधन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन शोना किशोर यादव ने किया ।