श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर शनिवार को तिरंगा झंडा शान से लहराया गया। अनुमंडलीय मैदान में अनुमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का झंडोत्तोलन अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण के द्वारा किया गया।
इस मौके पर अनुमंडल कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के विभिन्न संगठनों द्वारा 300 पौधे लगाए गए। पौधा लगाकर लोगों ने उसे बड़ा पेड़ बनाने का संकल्प लिया। अनुमंडलीय मैदान में कोरोना वारियर्सों को प्रमाण पत्र देकर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण के द्वारा सम्मानित किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी के आवास व अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय व अनुमंडलीय कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का, थाना में प्रभारी थाना प्रभारी राजेश मुंडा, भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक रणधीर मिश्रा, वन कार्यालय परिसर में वन क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, विलासपुर पंचायत भवन पर मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता, हलिवंता कला पंचायत भवन पर मुखिया पंकज प्रताप देव, गरबांध पंचायत भवन पर मुखिया सोहन उरांव, हुलहुला खुर्द पंचायत भवन पर मुखिया हरिओम प्रकाश, पीपरडीह पंचायत भवन पर मुखिया उषा देवी, चितविश्राम पंचायत भवन पर मुखिया मुश्ताक अहमद शेख, कुशडंड पंचायत भवन पर मुखिया रविरंजन कुमार राम, नरही पंचायत भवन पर मुखिया संगीता श्रीवास्तव, कुंबा पंचायत भवन पर मुखिया इंद्रावती देवी, मिलिनियम पब्लिक स्कूल पुरैनी में अध्यक्ष नूरजहां बेगम, मिलिनियम पब्लिक स्कूल विशुनपुर में निदेशक मुमताज राही, राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा ने झंडोत्तोलन किया।
इस मौके पर एसडीओ ने कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की को कोरोनावायरस का प्रमाण पत्र देकर विशेष रुप से सम्मानित किया।