केतार : बलिगढ़ के दसिपुर के चौपाल में श्री कृष्ण जन्माष्ठमी बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया। इस श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के सुबह में तीन टोला के लोग हरिकीर्तन किए, जिसमें हरिकीर्तन प्रेमी का काफी भीड़ देखने को मिला।साथ ही लोग झूमे नाचे तथा भगवान श्री कृष्ण से इस कोविड 19 से रक्षा हेतु अखण्ड किए। लोगों ने बताया कि मानव जाति का अस्तित्व खतरे में है जिसके वजह से पूरा विश्व मे कोहराम मचा हुआ है। इस जन्माष्टमी में लोगों का भरपूर सहयोग मिला।