रमना : रमना थाना क्षेत्र के मझिगावां गांव निवासी किसान उमेश कुमार कुशवाहा के खेत मे लगे गोभी के पौधे को अज्ञात व्यक्ति ने घास सूखने वाली दवा डालकर बर्बाद कर दिया है।
जानकारी देते हुए किसान ने बताया कि उन्होंने लगभग पांच कट्ठा खेत मे गोभी लगाने के लिए पौधा तैयार किया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने ग्लाइफोसेट (फसल सुखाने वाली) दवा डाल दिया। जिससे पूरा गोभी का फसल सुखकर बर्बाद हो गया है। पौधा बर्बाद हो जाने से किसान को लगभग पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने थाना में आवेदन देकर करवाई की मांग की है।