भवनाथपुर : भवनाथपुर मुख्य बाजार स्थित अनुराग होटल में नवनिर्मित केएन त्रिपाठी गुट के इंटक के गढ़वा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौबे ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि भवनाथपुर सेल आरएमडी का एकलौता तुलसीदामर डोलोमाइट खदान को पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र समाप्त होने के कारण बिगत 16 फरवरी 2020 से बंद कर दिया गया है। साथ ही 31 मार्च 2020 से खदान की लीज भी समाप्त हो चुकी है। लॉक डाउन के चलते सेल प्रबंधन द्वारा खदान खुलवाने के दिशा में कोई पहल नही किये जाने से खदान में कार्यरत हजारो मजदूरो को पिछले छः माह से बेरोजगार होने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति में है। कहा कि इसी मामले को लेकर इंटक के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को मामले से अवगत कराते हुए सूबे के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा गया है।
कहा कि खदान खुलवाने हेतु केएन त्रिपाठी ने सेल आरएमडी के कार्यकारी निदेशक प्रभारी पीसी नायक से दूरभाष पर वार्ता किया जहाँ पीसी नायक द्वारा अविलंब खदान चालू करवाने के लिए आश्वासन दिया है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए केएन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं सेल के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर उक्त खदान को चालु कराने के लिए अनुरोध किया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने खामियों को दूर करते हुए जल्द ही सकरात्मक पहल का भरोसा दिलाया। साथ ही इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने सुशील कुमार चौबे को आरएमडी तथा बोकारो स्टील वर्कस यूनियन का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पांडेय प्रदीप शर्मा को एनसीएल खदान समूह सिंगरौली एमपी का प्रभारी नियुक्त किया है।
इस मौके पर इंटक के युवा अध्यक्ष राजेश कुमार रजक, इंटक प्रखंड अध्यक्ष गोपाल यादव, प्रदीप शर्मा, राजेश्वर गुप्ता, संजय दूबे, एसएस मेहता, अली हुसैन अंसारी, कौसर खान, नन्दलाल पाठक, नारद मुनि बैठा, मदन प्रसाद यादव ,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।