खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के लामी सरहिया गावँ में शिव मंदिर निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। मंदिर की छत की ढलाई सोमवार को किया गया। उस दिन भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी शिव मंदिर नवनिर्माण कमेटी के अध्यक्ष अरविंद पासवान सहित सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता कर दी है। कमेटी के लोगों ने बताया कि 3 अगस्त को मंदिर की छत ढ़लाई के साथ भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। मन्दिर कमिटी के अध्यक्ष अरविंद पासवान सपत्नीक पूजा अर्चना कर मंदिर छत ढ़लाई कार्य प्रारंभ कराया। कमेटी के लोगों ने बताया कि उक्त मंदिर का प्रारुप भव्य है। यहां प्रत्येक वर्ष श्रावण महीने में पूजा-अर्चना के साथ भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
लोगों ने कहा कि उक्त मंदिर बन जाने से गावँ में भक्तिमय का वातावरण होगा।
छत ढ़लाई में मुखिया सुनीता देवी, राजेन्द प्रसाद यादव, विश्वामित्र यादव, नंदू सिंह, ओमप्रकाश यादव,जाकिर हुसैन, सतेंद्र बैठा, अरुण पासवान, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित है। मालूम को कि लामी सरहिया गावँ में शिव मंदिर का निर्माण आसपास के गांव के ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है।