धुरकी : धुरकी प्रखंड मे इन दिनो बिजली आपूर्ति की कटौती से उपभोक्ता बहुत परेशान हैं। चौबीस घंटे में धुरकी प्रखंड में महज चार से पांच घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। बिजली आती भी है तो दस से पंद्रह मिनट मे काट दी जाती है। जिसके कारण बिजली के उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की पावर सब स्टेशन में दिन भर और रात भर बिजली रहता है। वहीं आपूर्ति के नाम पर महज आधे घंटे बिजली देकर काट दिया जाता है। जिससे धुरकी प्रखंड में बिजली नियमित रूप से नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी हो रहा है। वहीं भाजपा के मंडल महामंत्री संजय सिंह ने बताया की पावर सब स्टेशन के कर्मियों से जब आपूर्ति करने के लिए कहा जाता है तो, कहते हैं की पावर सब स्टेशन परसवान के स्वीच बोर्ड ऑपरेटर के द्वारा जब आदेश मिलेगा, तभी धुरकी फीडर में आपूर्ति किया जाएगा।
ऐसे में सवाल यह है की स्विच बोर्ड ऑपरेटर अपने आपको विभागीय कनिय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता से भी बड़े पोस्ट पर हो गए हैं, इस तरह का फरमान या आदेश तो विभागीय इंजीनियर ही दे सकते हैं। इससे स्पष्ट होता है की स्विच बोर्ड ऑपरेटर आपूर्ति करने के नाम पर ड्यूटी आवर में अपनी मनमानी करते हैं। जिसका खामियाजा धुरकी के उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
वहीं पावर सब स्टेशन मे विभाग द्वारा सार्वजनिक मोबाइल नंबर 8252686675 पर जब फोन कर बिजली मिलने से संबंधित जानकारी मांगी जाती है तो कार्यरत कर्मियों के द्वारा सिर्फ एक ही रटा रटाया जवाब दिया जाता है कि फाॅल्ट हो गया है वहीं जब फाॅल्ट ठीक हो जाता है तो एक और नया बहाना स्विच बोर्ड ऑपरेटर के द्वारा बताया जाता है कि बीमोड़ ग्रीड से आपूर्ति कम मिल रहा है, जिसके कारण बिजली की आंख मिचौनी की स्थिति बनी हुई है।
वहीं जब इस संबंध मे झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड के कनिय अभियंता शिवम पांडेय से पुछे जाने पर उन्होंने बताया की रेहला ग्रीड से आपूर्ति की जाने वाली बिजली महज आठ से 12 मेगावाट मिल रहा है जिसके कारण यह समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया की झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड के द्वारा यह जानकारी मिला है की इस समस्या से शीघ्र ही निजात मिलेगा, इसी महिने में अगस्त मे भागोडीह का ग्रीड का पावर ट्रांसफर्मर चालू करने के बाद नो लोडिंग पर एक सप्ताह के लिए चालू कर चार्ज पर छोड़ दिया जाएगा। वहीं एक सप्ताह पुरा हो जाने के बाद लोड दे देकर रेहला ग्रीड को आपूर्ति शुरू कर दिया जाएगा।