बड़गड़ (गढ़वा) : बड़गड़ - मुटकी मुख्य पथ कि स्थिती काफी जर्जर हो गयी है। ईस सड़क के मरम्मति के प्रति जनप्रतिनिधियों के द्वारा पहल नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क में बने गड्ढे में धन रोपनी कर विरोध जताया।
ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुये कहा की बड़गड़ मुटकी मुख्यपथ अंतरराज्यीय सड़क है। यह सड़क झारखंड को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है बावजुद इसके सड़क की जर्जर स्थिती के प्रति क्षेत्रिय विधायक आलोक कुमार चौरसिया समेत विभागीय पदाधिकारी कान में तेल डाल कर सोए हुए हैं। उनका ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा की सड़क कि स्थिती इस कदर खराब हो गयी है कि उस पर धान की खेती भी की जा सकती है। इसलिये हम लोग गड्ढे नुमा सड़क पर धनरोपनी कर रहे हैं।
यहां बता दें की बड़गड़ मुटकी मुख्य सड़क यातायात के दृष्टीकोण से काफी महत्वपूर्ण सड़क है। इसी पथ से हो कर लोग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर व अम्बिकापुर जिले तक का सफर करते हैं। लेकीन सड़क को देख कर यह बतलाना मुश्किल होगा की सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढे में ही सड़क है। सड़क पर जगह-जगह तालाब नुमा गड्ढे बन जाने के कारण सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
गड्ढे नुमा सड़क पर रविवार को धनरोपनी करने वाले लोगों में नारद प्रसाद, संतोष कुमार, बसंत सोनी अप्पी केशरी, रौशन प्रसाद, सुरेश प्रसाद सुजीत सोनी आदि के नाम शामील हैं। ग्रामीणों ने अविलम्ब उक्त सड़क के निर्माण की मांग गढ़वा उपायुक्त से की है।