रमना :
-रमना में एसबीआई शाखा के समीप नगद और मोटरसाइकिल लूट घटना के बाद लोग सकते में हैं |घटना |बुधवार के शाम की बताई जा रही है |भुक्तभोगी विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दवनकारा निवासी प्रवीण कुमार यादव ने मामले की सूचना रमना थाना पुलिस को दी है |सूचना के बाद रमना थाना पुलिस अनुसंधान आरंभ कर दिया है ।
|प्रवीण कुमार यादव के मुताबिक बुधवार की शाम एसबीआई शाखा के सामने अवस्थित सीएसपी केंद्र से बीस हजार रुपए निकाला कर घर जाने के लिए जैसे ही मोटरसाइकिल पर बैठने की तैयारी कर रहे थे |इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से पहुंचे तीन लोगों ने उपर के पैकेट में रखे बीस हजार रुपए नगद अपाची मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया |कुछ समझ पाते कि इसके पहले ही सभी लोग लोगों के पहुंच से दुर निकल गए | घटना के बाद स्थानीय पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।