जमशेदपुर ...पूर्वी सिंहभूम जिला में अबैध ईंट भट्टो पर खनन पदाधिकारी ने किया कार्रवाई, जिसमे 26 लाख की हुई वसूली।*
======================
बताया जा रहा है कि जिला खनन पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिल रही थी कि पूर्वी सिंहभूम जिला के कई प्रखंडो में अबैध ईंट भट्टो का संचालित हो रही उसी के तहत खनन पदाधिकारी अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई किया हैं जिसमे अबैध ईंट भट्टा संचालित करने वालो पर हड़कंप मचा हुआ हैं ।
======================
*जिला खनन पदाधिकारी मो .नदीम सफी ने कहा* कि पिछले एक महीने में 38 ईंट भट्ठा का निरीक्षण हमलोगों ने किया है जिसमे 8 अबैध ईंट भट्ठा पाया गया है और अबैध ईंट भट्टो पर नोटिस किया जा रहा है, ऐसे कुछ ईंट भट्ठा है जिनके पास इसी और सीटीओ वैध लाइसेंस नही हैं ,यदि कोई ब्यक्ति ईंट भट्ठा संचालित करते हैं तो बैध लाइसेंस लेकर संचालित करें, नही तो कानूनी करवाई की जाएगी, वहीं अबैध ईंट भट्टो से लगभग 26 लाख की वसूली किया गया हैं,आने वाला समय मे हमलोग अन्य प्रखंड में भी जाकर अबैध ईंट भट्ठा पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ,ईंट भट्ठा संचालित करने वाले लोगो से मेरा अपील हैं आप लोग जल्द आवश्यक कागजात बनाये उसके बाद काम करें ।