चालक संघ न्यूनतम किराया की बढ़ोतरी की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं आज सुबह से ही ऑटो परिचालन धनबाद जिले में पूरी तरह से बंद है। ऑटो चालकों ने बताया कि पिछले कई सालों से न्यूनतम किराया ₹5 था लेकिन धिरे धिरे महंगाई बढ़ गई और अब न्यूनतम किराया ₹10 होना चाहिए जब तक यह मांग नहीं मानी जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी इसके अलावा अल्प ठहराव की व्यवस्था करने, सभी ऑटो को अपने-अपने रूप सुनिश्चित करने, परमिट की व्यवस्था जिला स्तर पर करने, ऑटो परमिट में अस्थाई परमिट बंद कर स्थाई परमिट जारी करने, लॉकडाउन में फेल पेपर पर दंड शुल्क माफ करने और ऑटो में सवारी की संख्या लिखित रूप में निर्धारित करने की मांग की गई है वहीं हड़ताल से आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि धनबाद जिला में चलने वाली लगभग 10,000 से ज्यादा ऑटो हड़ताल पर हैं धनबाद के ऑटो को लाइफ़ लाइन माना जाता है।