रायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत में जलमीनार योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। पंचायत के कई स्थानों पर सोलर जलमीनार लगा तो है लेकिन चलता नही है। ठेकेदार ओर मुखिया की मिलीभगत से जलमीनार का निर्माण कार्य पूरा किया गया है ओर अपना जेब भरने के लिए वही कई स्थानों पर फाउंडेशन बना कर छोड़ दिया है जिसकी पैसे की निकाशी हो चुकी है। वही ग्रामीणों की विरोध के बाद आननफानन में लगाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने काम रउवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तैयार की गई सोलर जलमीनार की मोटर से कम पानी आने के कारण टंकी में पानी भरने में काफी समय लगता है। जिससे मजबूर हो कर लोग चापाकल का ही उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ओर मुखिया की मिली भगत से कुछ जगह जलमीनार का निर्माण करवाया ही नही गया है और जहाँ निर्माण करवाया भी गया है वहाँ पुरानी मोटर लगा दी गई है।