गिरिडीह जिले की बेंगाबाद और गांडेय थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर इनलोगों को अपराध करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । प्रशिक्षु आईपीएस हारिस बीन जामा ने प्रेसवार्ता जानकारी दिया उन्होंने कहा की फार्म एप के माध्यम और बैंक अधिकारी बनकर ये लोग ठगी कर रहे थे । अपराधियों के पास से 11 मोबाइल और एक एटीएम कार्ड जप्त किया गया है ।