दिवंगत पत्रकारों के परिजनों एवं गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों के लिए झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रयास के आलोक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा आर्थिक सहायता की गयी है। गंभीर रूप से अस्वस्थ कई पत्रकार साथियों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में दस्तावेज जमा किये गये हैं, जिन्हें सहायता राशि मिलनी अभी बाकी है। पत्रकार साथियों की समस्या के समाधान के लिए लगातार वरिष्ठ पत्रकार साथियों के साथ विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार की जाती रही है। प्रभात खबर के स्थानीय संपादक भाई संजय मिश्रा जी, फ्रीडम फाइटर के संपादक विष्णु शंकर उपाध्याय जी, दैनिक हिन्दुस्तान के साथी मित्र ललन पांडेय एवं बिरसा वाणी के नईमुल्लाह खान के साथ आज आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। भाई संजय मिश्रा जी का हृदय से आभार...। आप लगातार पत्रकारों के मुद्दों को लेकर संगठन का मार्गदर्शन करते आये हैं। बड़े भाई हमारे मित्र विष्णु शंकर उपाध्याय जी अखबार में संगठन की सूचना को प्राथमिकता से प्रकाशित कर संगठन की आवाज़ को मज़बूती प्रदान कर रहे हैं। संगठन का यह कारवां इसी तरह आगे बढ़ रहा है। संघर्ष की दिशा सही नहीं हो, तो वह एक भीड़ बन कर रह जाता है। मुझे यह विश्वास है कि आप सभी का सहयोग और मार्गदर्शन संगठन को भविष्य में भी मिलता रहेगा, ताकि पत्रकारिता की गरिमा और साख बनी रहे।