गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग निवासी सुशील सिंह ने अपने हाइवा ट्रक को धोखाधड़ी कर गलत तरीके से अपना बताकर बेच देने का मामला गोमिया थाने में दर्ज कराया है।
गोमिया थाने में दिए आवेदन के अनुसार पीड़ित सुशील ने कहा है कि दिसंबर 2020 में स्वांग पुराना माइंस निवासी नरेन्द्र पाठक अपने किसी मित्र के साथ हमारे आवास में आकर मुझे मेरी हाइवा ट्रक JH09AB 8435 अंतरराज्यीय उड़ीसा के बड़बील में एक निश्चित मासिक किराया भुगतान करने के नाम पर देने की बात कही। इसके लिए जब हम मैंने एकरानामा बनाने को कहा तो अगले माह में मासिक भुगतान के साथ एकरारनामा बनाने की बात कही और हाइवा लेकर चले गए। आवेदन में सुशील ने आगे लिखा है कि जनवरी में जब नामित आरोपी से गाड़ी का किराया एवं एकरानामा का पेपर मांग किया तो उन्होंने कहा कि हम कुछ दिनबाद आपका किराया एवं पेपर दे देंगे। इसीप्रकार 10 फरवरी को जब हमने उक्त गाड़ी का मासिक भुगतान व एग्रीमेंट पेपर देने की बात कही तो मुझे न तो मेरा उक्त हाइवा लौटाया जा रहा है, न तो मेरा भुगतान दिया जा रहा है। नामित आरोपी द्वारा उल्टा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि इस संबंध में भादवि की सुसंगत धारा 406/420 दर्ज कर जाँच की जा रही है।