गोमिया के जगेश्वर से चोरी गया ट्रैक्टर एक सप्ताह बाद बिहार से बरामद, अंतरराज्यीय गिरोह के दो गिरफ्तार भेजा गया जेल, श्राद्धकर्म में व्यस्त था परिवार, चोरों ने चुराई थी ट्रैक्टर
गोमिया। जगेश्वर बिहार थानांतर्गत मुरपा दुलूटांड़ गांव से पिछले सप्ताह रविवार की मध्य रात्रि चोरों द्वारा चोरी गई एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मामले में जगेश्वर बिहार थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय लिंक का भंडाफोड़ किया है। जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने बताया कि पिछले सप्ताह रविवार को दुलुटांड़ निवासी शिवनाथ कुमार ने अपने ट्रैक्टर की चोरी हो जाने की लिखित शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि वे उस दिन अपने पिता स्व. कैलाश कमार के श्राद्ध कर्म में व्यस्त थे। ट्रैक्टर अन्य दिनों की तरह घर के बाहर ही खड़ा रहता था। घर मे पिता का दशकर्म कार्यक्रम चल रहा था। उसी रात अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर चुरा लिया था। बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर एक सक्रिय छापेमारी टीम का गठन किया गया अंततः सक्रिय एक्टिविटी में रविवार को अंतरराज्यीय बिहार के गया जिलांतर्गत फतेहपुर से ट्रैक्टर को बरामद किया गया। बताया कि जिन दो युवकों के पास से ट्रैक्टर को बरामद किया गया है उसमें मुख्य रूप से हजारीबाग जिलांतर्गत बरही थाना क्षेत्र के कोंडारा निवासी पिंटू मल्हार व बिहार राज्य के गया जिलांतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र के राजबीघा निवासी रामजी कुमार शामिल है। जिसे ट्रेक्टर चोरी कांड में अप्राथमिक अभियुक्त के रूप में शामिल करते हुए मेडिकल उपरांत तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।