गोमिया। धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाकाना रेलखंड के सीआईसी रेल सेक्शन के बोकारो थर्मल व जारंगडीह रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार रात गोमिया आरपीएफ ने रेल ट्रैक से बड़ी संख्या में पेन्ड्रॉल क्लिप की चोरी करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ आरपीएफ आउट पोस्ट गोमिया में एफआईआर दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।
आरपीएफ आउट पोस्ट प्रभारी विंध्याचल कुमार ने बताया कि सुचना मिली थी कि बोकारो थर्मल - जारंगडीह रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 41/9 - 11 के बीच कुछ लोगों द्वारा मेन रेलवे लाइन से पेन्ड्रॉल क्लिप को हथौड़े की मदद से खोला जा रहा है। जिसके बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई करते हुए पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव निवासी संजय कुमार यादव (22), राहुल कुमार यादव (19) तथा जरीडीह थाना क्षेत्र के बारू गांव निवासी रामविलास नायक (43) को पकड़ा गया। इनके पास रहे लगभग 6 बोरों से रेलवे लाइन से चोरी किये गए भारी संख्या में लगभग 120 पीस पेन्ड्रॉल क्लिप बरामद किया गया। वहीं चोरी की घटना में प्रयुक्त एक हथौड़ा व एक बिना रजिस्ट्रेशन मोटरसाइकिल व एक JH09AX 6897 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।
बताया इन तीनों के द्वारा मेन रेल लाइन में एक ही जगह से 120 पेन्ड्रॉल क्लिप की चोरी कर ली गई जिससे गुजरने वाली रेल पलटने, बेपटरी होने होने की संभावना बढ़ जाती है। बताया कि समय रहते रंगेहाथ क्लिप की चोरी करते चोरों को पकड़ लिया गया है। चोरी के पेन्ड्रॉल क्लिप का साथ पकड़े गये तीनों युवकों को आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ आउट पोस्ट गोमिया लाया गया। पूछताछ के बाद तीनों किशोर को धनबाद रेलवे कोर्ट में पेशी उपरांत जेल भेज दिया गया है।
पूरे अभियान में एएसआई विकास कुमार, प्रधान आरक्षी बीके कमल, कांस्टेबल कुंदन कुमार, जितेंद्र कुमार शर्मा, आरएस राम, यशराज मीणा सहित अन्य जवान शामिल थे।