गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गैरमजरूआ बस्ती निवासिनी सह आरटीआई कार्यकर्ता छविबाला देवी के 25 वर्षीय पुत्र विनीत कुमार की मौत गुजरात के अहमदाबाद में संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतक के बड़े भाई विवेक कुमार ने बताया कि उसका भाई विनीत गुजरात के अहमदाबाद के किसी निजी कंपनी में सुपरवाइजर सह प्रोडक्शन इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। बताया कि शनिवार साढ़े तीन बजे तक उससे मोबाइल पर बात हुई थी। उसी दिन देर रात को एक अंजान नंबर से फोन पर सूचना मिली कि विनीत कुमार ने सुसाइड कर लिया है। जिसके बाद घरेलू परिजनों में बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। घटना की पुष्टि के लिए वहीं के कुछ रिश्तेदारों को भेजा तो भाई की मौत की जानकारी सही मिली। वहीं मृतक की मां आरटीआई कार्यकर्ता छविबाला ने बताया कि शाम में विनीत से बात हुई है, उसका पुत्र सुसाइड कर ही नहीं सकता है। कहा कि सोमवार को वह परिजनों के साथ गुजरात के लिए रवाना होंगी। जिसके बाद स्थिति का आकलन कर अग्रिम प्रशासनिक कार्रवाई के लिए विचार विमर्श करेंगी।
घटना की सूचना के बाद से ही गांव व परिजनों में मातम पसरा है।