गोमिया। राममंदिर निर्माण में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए गोमिया में 15 जनवरी से श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का संचालन हो रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को महाअभियान में गोमिया की विशेष टोली को आईईएल गोमिया के समाजसेवी पंकज पांडेय उर्फ टिल्लू पांडेय ने 11 हजार का चेक प्रदान किया।
मौके पर मौजूद टोली प्रमुख विनय कुमार ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा तैयार कराए गए विशेष एप के जरिए श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण महाभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है। कहा कि कूपन व रसीद पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि के हस्ताक्षर हैं। बिना रसीद या कूपन के कोई राशि नहीं ली जाएगी। जो राशि ली जाएगी वह प्रतिदिन जमा कराई जा रही है।
मौके पर सह अभियान प्रमुख शंकर प्रसाद वर्मा सहित विशाल अग्रवाल, कुलदीप सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे।