गोमिया। गोमिया के होसिर देवीपुर स्थित माँ खेलायचंडी पूजा मैदान में 20 फरवरी से मुनी साव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। उक्त बातें कार्यक्रम के संरक्षक अमित कुमार गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो होगें।
डे नाईट होने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 20 फरवरी को शाम 5 बजे से खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 21 फरवरी को मध्य रात्रि संपन्न हो जाएगा। बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एस.एस. क्लब देवीपुर के सदस्यों की भी सराहनीय योगदान होगी।