गोमिया। गोमिया प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआटांड़ भवन में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एएनएम, डीटीपी, एमपीडब्ल्यू, एमआरएलटी, सहिया साथी व सहिया दीदियों को एमडीए का एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे दर्जनों प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षक मनोज सोरेन द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रतिभागियों को जनसमूह में डीईसी व अल्वेंडाजाेल टैबलेट का इस्तेमाल कराने के तरीके बताए गए।
प्रशिक्षण में फाइलेरिया से बचाव को लेकर 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले अभियान के तहत कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक सोरेन ने कहा कि घोषित तिथि से सभी प्रशिक्षणार्थी घूम-घूमकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दवा सेवन कराया जाएगा।
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को बताया गया कि डीईसी व अल्बेंडाजाेल का इस्तेमाल भोजन के बाद लोगों को इस्तेमाल करना है। साथ ही यह टैबलेट्स गर्भवती महिला, बीमार व्यक्ति, एक साल से नीचे के नौनिहाल व 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धों को नहीं देना है।
इस मौके पर एमपीडब्ल्यू राधामोहन, लैब टेक्नीशियन महेश राम, एएनएम तारा तिग्गा मेरी तिग्गा, राखी कुमारी शामिल थी। बताया गया कि फाइलेरिया एक अभिशाप है जिसका जागरूकता हीं बचाव है।