सरायकेला जिला के चांडिल गोलचक्कर स्थित सिद्धु-कान्हू स्मारक के समीप चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत रांगामाटी, चौका, चांडिल गोलचक्कर, चांडिल बजार, चांडिल स्टेशन, चीलगु व रघुनाथपुर के टेंपो चालकों की बैठक की गयी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता आकाश महतो उपस्थित हुए। बैठक के शुरुआत में मुख्य अतिथि आकाश महतो व टेंपो चालकों ने शहीद सिद्धु कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। वैसे बैठक के दौरान सभी टेंपो चालकों ने राय विचार-विमर्श करने के बाद "चांडिल अनुमंडल टेंपो संघ" की गठन की। टेंपो संघ के सभी सदस्यों ने युवा नेता आकाश महतो को सर्वसहमति से "चांडिल अनुमंडल टेंपो संघ" के अध्यक्ष बनाया। इस अवसर पर युवा नेता आकाश महतो ने चांडिल अनुमंडल टेंपो संघ के सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संघ ने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ मुझे सम्मान दिया मैं उन पर खरा उतरने क़ा प्रयास करूंगा।