प्रखंड के पशुपालक भाइयों को
विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता
है,जिसे लेकर मंगलवार को चितरपुर प्रखंड निवासी
युवा नेता उत्तम कुमार ने वहा मौजूद चिकित्सक डॉ
कपिल सिंह से मुलाकात किया। इस दौरान युवा नेता ने
पशु स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने के दौरान कहा कि
किसानों को अपने पशुओं के लिए समय से दवा और
चिकित्सा के अभाव के कारण पशुपालक अपना
पशुधन खो देते हैं। जिसे देखते हुए युवा नेता ने विभिन्न
समस्याओं को रखने का काम किया।