रजरप्पा में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पहुंचे रजरप्पा ,महाप्रबंधक ने किया स्वागत
सीसीएल रजरप्पा गेस्ट हाउस में आयोग सदस्य के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान मां छिन्नमस्तिके मंदिर रजरप्पा में पूजा अर्चना करने के बाद सीसीएल रजरप्पा गेस्ट हाउस पहुंचे। इसके बाद, रजरप्पा गेस्ट हाउस में उनका सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने उनका स्वागत किया। माननीय डॉ० योगेंद्र पासवान के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई साथ ही, उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। रजरप्पा प्रवास के दौरान माननीय सदस्य ने जी .एम. कार्यालय के समीप स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर प्रबंधन की ओर से एस ओ पी एसके गोस्वामी, पर्सनल मैनेजर मनोज कुमार एवं पी एन मिश्रा, वही काउंसिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष चरित्र राम, सचिव धनेश्वर राम, कोषाध्यक्ष विकास टोप्पो ,उपाध्यक्ष रामकिशन रजक ,वाशरी सचिव नंदकिशोर दास, क्षेत्रीय सह महेंद्र राम, संजय मुंडा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे