विद्यार्थियों ने लिया स्वामी विवेकानन्द के बताए मार्ग पर चलने का निर्णय
सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयंती
सफल प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा
मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रजरप्पा स्तिथ सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में स्वामी विवेकानन्द जी को याद करते हुए कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इसमें कुछ कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित थे। कार्यक्रम में का शुभारंभ प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह व उप प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी को एक आदर्श युवा संन्यासी, आध्यात्मिक पुरुष तथा सच्चा राष्ट्रभक्त बताते हुए छात्रों-युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। आचार्य शंभुशरण मिश्र और लखनलाल करमाली ने भी स्वामी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम एक नजर में
शिशु वर्ग-स्वामी विवेकानन्द जी की रूप-सज्जा -इसमें भैया प्रह्लाद कुमार तथा बहन अक्षिता आर्या -कक्षा-चतुर्थ ने अपने को स्वामी विवेकानन्द जी के रूप में उपस्थित होकर सबको आकर्षित किया। बाल वर्ग-स्वामी जी के चित्र बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम-सलोनी कुमारी-षष्ठ , द्वितीय-सन्ध्या कुमारी-अष्टम, तृतीय-कोमल कुमारी -सप्तम।
किशोर वर्ग-कक्षा -नवम-दशम के लिए ध्येय वाक्य कथन में प्रथम-अमीषा कुमारी-दशम, द्वितीय-स्वाति कुमारी, तृतीय-गीतांजलि व वीणा कुमारी। किशोर वर्ग-स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रश्नोत्तरी(क्विज) में प्रथम मनीषा, व्यूटी दास, ईशा मेहतो, द्वितीय अन्नू, कुमारी नूपुर, पूजा व तृतीय-कृति कुमारी, सारिका कुमारी, ऋषिका प्रसाद।इन्हें गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।