आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पिपरवार में स्थापित तीन महापुरुषों को नहीं किया गया याद।
जनप्रतिनिधियों एवं से सीसीएल के अधिकारियों ना साफ सफाई की गई ना माल्यार्पण किया गया। इसकी घोर निंदा करते हुए पिपरवार विकास समिति के सदस्यों द्वारा किया गया साफ सफाई एवं माल्यार्पण
location_on पिपरवारaccess_time 16-Aug-21, 08:45 AM
पिपरवार।बचरा 4 नंबर मैदान में सामूहिक तौर पर स्वतंत्रता दिवस के 75वी वर्षगांठ का भव्य कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें लगभग पांच से छह लाख का खर्चा हुआ होगा। परंतु बहुत ही विंडमांना की बात है मैदान के समीप चौक चौराहों मे तीन महापुरुष की प्रतिमा स्थपित है जिन पर किसी का ध्यान नहीं है एक क्षेत्रीय महापुरुष श्री निर्मल महतो और राष्ट्रीय महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं अंतरस्तीय महापुरुष भीमरव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है।यह कैसी विडंबना है आजादी का वर्षगांठ मना रहे हैं जिन महापुरुषों के नारा लगाया जाता है उन्हीं महापुरुषों के प्रतिमा पर ना माल्यार्पण किया जाता है और ना ही उनकी साफ सफाई पर ध्यान दीया जाता है सिर्फ प्रतिमा के अनावरण कर स्थापित कर देते है। लोगो द्वारा इनके जन्मदिन और सहादत दिवस पर ही उनको याद किया जाता है।इन महापुरुषो का आजादी के लिए बहुत ही अहम योगदान रहा है।जिन महापुरुषो की बदौलत हमे आजादी मिली है उन महापुरुषो को याद नहीं किया गया। इसकी हम पिपरवार विकास समिति घोर निंदा करते हैं जब बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर 14 अप्रैल को सविधान निर्माता के तौर पर भव्य तरीके से कार्यकर्म होता है इन महापुरषों के हमारे पिपरवार क्षेत्र के अधिकारियों के द्वारा और CISF के जवान झारखण्ड पुलिस के जवान अच्छे वाणी रुप से आम जनों के बीच झंडोत्तोलन कार्यक्रम और भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है और तीनों महापुरुषों की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण किया जाता है परंतु आज इनकी प्रतिमाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इन वीर महापुरुषों पर ध्यान देते हुए पिपरवार विकास समिति के सदस्यों द्वारा साफ सफाई कराया गया और यह तीनों महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।मौके पर पिपरवार विकास समिती के सचिव संतोष कुमार महतो,अध्यक्ष आगनू देसांवली, भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजेश महतो,सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार महतो, बलदेव महतो,बिमल महतो,मुंशी राम, उमेश कुमार मेहता, हरिद्वार प्रजापति, गणेश राम, महेंद्र पंडित, निरंजन प्रजापति,अशोक कुमार, रवि अरुण पंडित, धर्मेंद्र महतो, दिलबाग सिंह,श्री बाज सिंह,आदि का सराहनीय योगदान रहा।