श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन
15 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए धनराशि संग्रह अभियान चलेगा
मंगलवार को श्री राम जन्म भुमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन गोला महादेव मंडा मे किया गया, प्रशिक्षण वर्ग में प्रखंड/खंड/मंडल/नगर/पंचायत/ग्राम/बस्ती/मोहल्ला अभियान प्रमुख, सह अभियान प्रमुख एवं हिसाब प्रमुख(निधि प्रमुख) एवं समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसका संचालन राम जन्म भुमि तीर्थ क्षेत्र न्याश गोला प्रखंड सह संयोजक विशु रजवार ने किया एवं अध्यक्षता गौतम मिश्रा ने किया जिसमें मुख्य रूप विहिप के जिला मंत्री सह अभियान सह प्रमुख तरुण कुमार वर्मा एवं प्रखंड संयोजक महेन्द्र ठाकुर उपस्थित हुए मौके पर तरुण वर्मा ने कहा आने वाला 15 जनवरी से 27 फरवरी तक श्री राम जन्म मंदिर निर्माण भुमि निधि समपर्ण अभियान के तहत धन सग्रह किया जायेगा साथ ही हर एक गांव पंचायत प्रखंड घर एवं व्यक्ति की सहाभागिता सुनिश्चित हो सके वहीं प्रखंड संयोजक महेंद्र ठाकुर ने कहा कि श्री राम जी का मंदिर का हिन्दू का आस्था है इसलिए हर एक हिन्दू अपनी सहयोग राशि देकर प्रभु के श्री राम मंदिर सहयोग करे। मौके पर अरविंद महतो, सुरज प्रसाद, आसिष शर्मा, विवेक केसरी ,प्रवीण पोद्दार ,प्रियांशु नायक, पंकज नायक, अभिनाश राज, कुंदन कुमार, हिमांशु नायक ,बिक्की कुमार, प्रितम रजक, लक्ष्मण बेदिया, अपु गुप्ता, अभिषेक खत्री, सनी देवल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।