गोमिया। स्कुली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग रांची के निर्देशानुसार गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चतरोचट्टी के स्टूडेंट्स को वोकेशनल कोर्स के तहत विष्णुगढ़ के एक मोटरसाइकिल शोरूम का इंडस्ट्रीयल विजिट कराया। इसके इंजीनियर ने स्टूडेंट्स को ऑपरेशन के साथ प्रैक्टिकल चीजों के बारे में बताया। वहीं अपेरल कोर्स के लिए छात्रों को सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित एक सिलाई सेंटर का भ्रमण कराया गया।
विद्यालय ले प्राचार्य दीपक बाबू ने बताया कि स्कुली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग द्वारा वोकेशनल व अपेरल कोर्स के लिए 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया है। कहा कि प्रैक्टिकल लाइफ और छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें इंडस्ट्रीयल विजिट पर लाया गया है। इस प्रकार के विजिट से बच्चों में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है। मौके पर वोकेशनल टीचर के रूप में शिक्षक राज किशोर, सुमन कुमारी आदि मौजूद थी।