गोमिया। बेरमो अनुमंडल के ललपनिया थाना अंतर्गत ललपनिया एफ टाइप कॉलोनी के नजदीक बेख़ौफ़ अज्ञात हथियार से लैश अपराधियों द्वारा रंजीत पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत साव पर गोली चलाने का मामला सामने आया है वहीं जानकारी मिली है कि अपराधियों ने रंजीत साव पर चाकू से भी हमला किया है। हमले में गंभीर रूप से घायल स्थिति में घायल रंजीत साव को रामगढ़ रेफर कर दिया गया है। जहां वे निजी अस्पताल में इलाजरत हैं।
जहां एक ओर घटना को अंजाम देकर बेख़ौफ़ अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए हैं। वहीं बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा की अगवानी में गोमिया सर्कल इंस्पेक्टर आशीष खाखा, बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की पड़ताल में जुटे है।
एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि पंप संचालक को गोली लगी है और चाकू से भी हमला किया गया है। कितनी गोलियां लगी है, कितनी की संख्या में अपराधी कैसे घटनास्थल पर पहुंचे और किन हालतों में घटना को अंजाम दिया गया है इसकी हर पहलुओं में जांच-पड़ताल की जा रही है। फिलहाल ललपनिया पुलिस पेट्रोल पंप कर्मचारियों से भी पंप पहुंचकर पूछताछ कर रही है।
विश्वसनीय व जानकार सूत्रों की माने तो अपराधी पहले पहले राउंड की गोली हवाई फायरिंग की जिसके बाद एक पर एक तीन गोलियां संचालक पर बरसाई एक गोली छूकर निकल गई जबकि दो गोलियां शरीर के हिस्सों में लगी है वहीं चाकू के भी गहरे घाव शरीर पर मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि पंप मालिक से ललपनिया के ही किसी युवक के साथ रंजीत पेट्रोल पंप में मुफ्त पेट्रोल लेने को लेकर कहासुनी हुई थी। जो बाद में मारपीट व अंजाम भुगतने की धमकी में तब्दील हो गई थी। आम जन उस घटना में बदले की कार्रवाई से भी जोड़कर इस घटनाक्रम को भी देख रहे हैं।
बता दें कि ललपनिया में इस तरह सरेआम गोलीबारी की यह पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी एक व्यवसाई सहित एक अन्य पहाड़ी पर टहल रहे युवक को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए थे।