गोमिया। बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत जारंगडीह रिवर साइड स्थित न्यू ढाबा जारंगडीह से अज्ञात चोरों ने बीती देर शाम एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गई बाइक ढाबा संचालक धनंजय त्रिवेदी उर्फ टिंकू पंडित की JH09AV-8050 हीरो स्प्लेंडर प्लस है। पुलिस को दिए आवेदन में भुक्तभोगी ने बताया है कि वे अपने ढाबा के समीप बाइक खड़ी कर कुछ काम करने अंदर गए थे। भुक्तभोगी ने बताया है कि थोड़ी देर बाद जब बाहर वापस आए उसकी उक्त बाइक नहीं थी। आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला, अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को वहां से गायब कर दिया। इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन स्थानीय बोकारो थर्मल थाने में दिया गया है।