गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंयारी पंचायत के (गोसे) छोटकी कोयोटांड़ में नव विवाहित महिला ने हीं अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति कैलाश महतो की हत्या कर दी। इस बात का खुलासा गोमिया पुलिस ने मृतक कैलाश महतो के हत्या के चार दिनों के बाद शनिवार को किया है। पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में मृतक के पिता लोकनाथ महतो की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को अप्राथमिक अभियुक्त सहित महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद तेनुघाट जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया थाना क्षेत्र के सिंयारी पंचायत अंतर्गत छोटकी कोयोटांड़ निवासी लोकनाथ महतो के 24 वर्षीय पुत्र कैलाश महतो की 3 माह पूर्व लीलावती कुमारी से शादी हुई थी। लीलावती का मायका हजारीबाग जिले के हेंदेगढ़ा में है। थाना प्रभारी के अनुसार शादी से कुछ माह पूर्व ही लीलावती का हेंदेगढ़ा में अपने पड़ोसी युवक सचिन कुमार के साथ प्रेम संबंध बन गए थे।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि सोमवार की रात 24 वर्षीय मृतक कैलाश महतो अपने घर में सोया हुआ था। इसी समय लीलावती ने अपने प्रेमी सचिन को बुलाया और अपने पति का प्रेमी से गला दबाकर हत्या करवा दिया। जिसके बाद साक्ष्य मिटाने के मकसद से लीलावती ने पति कैलाश महतो का शव आवास से 300 मीटर की दूरी स्थित रेलवे ट्रैक पर फेंकवा दिया। बताया कि जिसके बाद पत्नी ने एक नया सवांग रचा की उसके पति मध्य रात्रि फोन पर बात करते हुए घर से निकला था, उसके बाद उसे कुछ जानकारी नहीं है। पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद सचिन मौके वारदात से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि लीलावती को छोटकी कोयोटांड़ से और उसके प्रेमी सचिन को हजारीबाग जिले के हेंदेगढ़ा से गिरफ्तार कर प्राथमिक पूछताछ कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया है। बताया कि घटना में प्रयुक्त सामान यथा गला घोंटने में उपयोग में लाई गई रस्सी, एक फेस मास्क सहित घटना के बाद गुम हुआ स्मार्टफोन को भी बरामद किया गया है।
हत्याकांड का उद्भेदन करने के लिए बोकारो एसपी चंदन कुमार झा के निर्देशन एसडीपीओ बेरमो सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में तक टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद कृत कार्रवाई को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।