place Current Pin : 822114
Loading...


दैनिक यात्रियो की बैठक सिंघिया घाट स्टेशन रोड के निजी परिसर में हुई सम्पन्न

location_on समस्तीपुर।विभूतिपुर access_time 05-Jan-21, 08:40 PM

👁 518 | toll 233



1 N/A star
Public

विभूतिपुर। प्रखंड दैनिक यात्री संघ पूर्ब मध्य रेलमंडल समस्तीपुर केशाखा सिंघिया घाट स्टेशन संयोजक मनोज कुमार के अध्यक्षता में दैनिक यात्रियो की बैठक सिंघिया घाट स्टेशन रोड के निजी परिसर में हुई जिसमें सर्ब्सम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया कि लम्बे समय से समस्तीपुर सहरसा भाया खगड़िया रेल खण्ड में सबारी गाड़ियों के परिचालन बन्द होने से दैनिक यात्रियो को काफी परेशानी हो रही है।रोड से यात्रा करने पर काफी खर्च का बोझ उठाना पड़ रहा है जिससे गरीब वर्ग को बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पर रहा है जबकि दूसरे रेल खण्ड पर सबारी गाड़ी चलाई जा रही है।इस सम्बंध में दैनिक यात्री संघ समस्तीपुर ने रेल प्रसाशन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए कहा था कि अगर05जनवरी2021तक सबारी गाड़ी का परिचालन प्रारम्भ नही किया गया तो संघ विभिन्न स्टेशनो पर चरण बध्य आन्दोलन करेगी।प्रस्ताव में निर्णय लिया गया कि सिंघिया घाट स्टेशन परिसर में दिनांक11जनवरी2021को एक दिवशीय धरना देने का निर्णय लिया गया है।बैठक में मंडल अध्यक्ष कृष्ण देव प्रसाद सिंह ,रामबहादुर सिंह, अजय कुमार सिंह, श्याम सुन्दर पोदार,रामस्वार्थ महतो, संजीव ठाकुर, जिला पार्षद रीना राय,अभिषेक कुमार अनल, संदीप कुमार, राजीव कुशवाहा, गणेश प्रसाद, सुनील कुमार दाश, लक्ष्मी नारायण, मनोज साह,सुरेश कुमार महतो, रमेश साह, धीरेन्द्र कुमार, अजय कुमार सिंह, मो0जावेद, मो0मोख्तार अहमद, मो0दाऊद, संजीत साहनी, अजय कुमार पासवान, हाजरा खातून, ललिता देवी, शोभा देवी इत्यादि ।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play