विभूतिपुर। एसएफआई के द्वारा डीबीकेएन महाविद्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया। इसमें मुख्य मांगे मुख्यमंत्री द्वारा घोषित एससी एसटी के छात्रों एवं सभी छात्राओं को मुफ्त नामांकन लागू करने,भगत सिंह का स्मारक बनाने,कॉलेज नैक का मूल्यांकन कराने,सभी विषयों की पीजी की पढ़ाई शुरू करने,एनसीसी की व्यवस्था करने,कैंपस के अंदर हॉस्टल बनाने,परिसर में नियमित साफ-सफाई,सीएलसी की राशि तीन सौ से घटाकर एक सौ रुपए करने,महाविद्यालय गेट से छात्रसंघ गेट तक पीसीसी रोड का निर्माण सहित सभी कर्मियों के कार्यों का विकेंद्रीकरण करने आदि मांग किया गया। सभा अध्यक्षता एसएफआई जिला सचिव मंडल सदस्य विपिन कुमार एवं वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की। संचालन जिला कमेटी सदस्य कंचन कुमारी ने की। सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार एक तरफ एससी एसटी के छात्र और सभी छात्रों की मुक्त शिक्षा घोषित की हुई है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे छात्र छात्राओं का आर्थिक शोषण महाविद्यालयों द्वारा किया जाता है। मौके पर सतीश ठाकुर, केशव झा, श्वेता कुमारी मनीषा कुमारी मनीषा साह,सोमी कुमारी, ललन कुमार, नीतीश कुमार, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।