place Current Pin : 822114
Loading...


18जनवरी से 25 फरवरी तक आवेदन जमा करने की तिथि की हुई घोषणा

location_on विभूतिपुर।समस्तीपुर access_time 16-Jan-21, 07:38 AM

👁 586 | toll 225



1 N/A star
Public

विभूतिपुर। प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवेदन प्राप्ति हेतु रोस्टर जारी करते हुए बीडीओ धीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी से 25 फरवरी तक 29 पंचायत में पंचायत बाद आवेदन प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर लिया जाएगा। इसको लेकर पंचायत वार सूची जारी करते हुए बताया कि खास टभका दक्षिण में 18 जनवरी देसरी करर्ख 19 जनवरी, मोहम्मदपुर सकरा 21 जनवरी, मुस्तफापुर 22 जनवरी, टभका 23 जनवरी, सुरौली 27 जनवरी, चहबीव 28 जनवरी,महाथी 29 जनवरी, केराई 30 जनवरी, बोरिया 1 फरवरी, बाजितपुर बंबइया 2 फरवरी, बेलसंडी तारा3 फरवरी, सिंघिया बुजुर्ग बुजुर्ग उत्तर5 फरवरी, सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण 4फरवरी, कल्याणपुर दक्षिण6 फरवरी, भरपुरा पट पारा 8 फरवरी, आलमपुर कोदरिया9 फरवरी, विभूतिपुर पुरव10 फरवरी, कल्याणपुर उत्तर 11 फरवरी,महाथी उत्तर 12 फरवरी, खास टभका उत्तर 13 फरवरी, महाथी दक्षिण 17 फरवरी, चौर टभका 18 फरवरी, साखमोहन 19 फरवरी, भुसावर20 फरवरी, नरहन 22 फरवरी,पटैलिया23 फरवरी, गंगोली मंदा 24फरवरी एवं विभूतिपुर उत्तर 25 फरवरी को आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। इसमें 10:30 बजे से 3:00 बजे तक आवेदन दिया जाएगा। आवेदक एवं आवेदिका स्वयं उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा करेंगे ।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play