आज दिनांक 14 /01/2021 को भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई अंचल कमेटी विभूतिपुर के द्वारा शहीद साथी लाल बहादुर राय पर 1981 जेल गोलीकांड के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया यह जुलूस निकाला गया यह जुलूस साखमोहन से टोला वदिया इंकलाब जिंदाबाद 1981 जेल गोलीकांड मुर्दाबाद शहीद साथी लाल बहादुर बाय अमर रहे शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंच जाएंगे अमर शहीदों का पैगाम जारी रहेगा यह संग्राम आदि नारे लगाते हुए वदियां टोला में एक सभा हुई सभा की अध्यक्षता साथी दिनेश कुमार ने की सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिला सचिव मंडल सदस्य छोटन कुमार साहनी ने कहा कि आज से 40 वर्ष पहले सन 1981 मैं शहीद साथी लाल बहादुर राय छात्रों के ज्वलंत सवालों को लेकर जेल के सलाखों में बंद किए गए, जेल के अंदर उन पर हमला किया गया और वह अपनी जान गवा दिए, छात्रों के जिस सवाल को लेकर वे शहीद हुए, वह सवाल आज भी गहराया हुआ है ,शैक्षणिक औरत कथा अराजकता शिक्षा का निजी करण फीस बढ़ोतरी आदि।आज भी कायम है। सही साथी लाल बहादुर राय के शहादत को एसएफआई बेकार होने नहीं देंगे हम उनको अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। मौके पर एसएफआई के पूर्व जिला मंत्री मंजेश कुमार। राम औलाद महतो, महावीर महतो, रामनाथ महतो, मोहम्मद मुख्तार, राजीव उर्फ मोशन कुमार। विशाल कुमार, अभी राज कुमार साहनी, अंकुर कुमार इत्यादि ने भाग लिए