भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीएम) शाखा नरहन का पुनर्गठन करने हेतु कॉमरेड सतीश ठाकुर के आवास पर कॉमरेड सुनील राय की अध्यक्षता में एक बैठक हुई! पार्टी के पूर्व राज्य सचिव कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी के निधन एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के सम्मान में एक मिनट का मौन धारण किया गया!
तदुपरांत पार्टी राज्य सचिव मंडल के सदस्य एवं विभूतिपुर के विधायक कॉमरेड अजय कुमार ने पार्टी संगठन एवं संविधान पर विस्तार से प्रकाश डाला ! मार्क्सवादी और लेलिनवाद के इतिहास पर बाते रखी !अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि बताया कि मार्क्सवाद और समाजवाद के रास्ते से ही समाज और जुल्म समाप्त किया जा सकता है!
इस बैठक को जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड मनोज कुमार गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि
विभूतिपुर में सर्वप्रथम सीपीआईएम का गठन नरहन में ही किया गया इसके पश्चात पूरे विभूतिपुर में पार्टी का विस्तार हुआ उन्होंने नरहन शाखा के संघर्ष एवं आंदोलन में योगदान पर विस्तृत चर्चा किये! उन्होंने ने एक जीवंत कम्युनिस्ट पार्टी के गठन की परिकल्पना की !पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी वर्ग के लोगों को पार्टी में शामिल करने की बात कही जाति धर्म संप्रदाय के आधार पर विभाजन को रोकने की बात कही !
जिला परिषद सदस्य कॉमरेड रामदेव राय ने कृषि बिल के कुप्रभाव पर सम्बोधित किया उन्होंने केंद्र सरकार की कृषि,शिक्षा, स्वस्थ, एवं अन्य जनविरोधी नीतियों पर सरकार की तीखी आलोचना किये!
सभा को विभूतिपुर अंचल सचिव कॉमरेड मिथलेश सिंह ,कॉमरेड अरविंद कुमार दास, कॉमरेड सतीश कुमार आदि ने संबोधित किये!
पार्टी में जुड़ने वाले मुरारी ठाकुर ,वैजनाथ साह, किरण कुमारी, राकेश कुमार, पप्पू कुमार पासवान, मुकेश कुमार राय सुनिल राय, ,मो० शमीम, मो० असलम ,चंदन कुमार ,मो० इम्तियाज, अहमद हुसैन, शिवसंकर पासवान, रामचंद्र दास, पप्पू राय, पवन कुमार राय, विशेसवर पासवान,मुन्ना कुमार महतो, जनार्दन कुमार राय आदि थे!