गढ़वा : आज गढ़वा के नए उपायुक्त के रुप में राजेश कुमार पाठक ने अपना योगदान दिया एवं निवर्तमान उपायुक्त, गढ़वा हर्ष मंगला से जिले के स्थापना शाखा, मुद्रांक, निबंधन एवं गोपनीय शाखा का प्रभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त श्री पाठक ने उपायुक्त वेश्म में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। गढ़वा जिला के निवर्तमान उपायुक्त हर्ष मंगला ने नए उपायुक्त श्री पाठक को प्रभार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी कमलेश्वर नारायण एवं अनुमंडल पदाधिकारी रंका संजय पांडे उपस्थित थे।
इनके अतिरिक्त जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरुण उरांव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सुरीन, कोषागार पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मयंक भूषण, गोपनीय शाखा प्रभारी चंद्रजीत सिह एवं समाहरणालय के अन्य कर्मी उपस्थित थें।