गढ़वा : भगवान बिरसा मुंडा एवं झारखंड स्थापना दिवस पर ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, नारायणपुर, गढ़वा में प्राचार्या- जिनविव मिखेल ने भगवान बिरसा मुंडा को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहां कि जब भारत अंग्रजों के अधीन था, तब भगवान बिरसा मुंडा ,अमर शहीद ,सिद्धों कान्हो, नीलांबर पीतांबर और शेख भिखारी जैसे हजारों वीरों ने देश की आजादी के लिए जान की परवाह किये बगैर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष किया था ।
अंग्रजों के लड़ाई में अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया इस अवसर पर सभी गढ़वा वासियों और झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी,और सूचना दिये कि विद्यालय अगले सत्र 2022 -2023 में Pre-Nursury से कक्षा-6 तक के नामांकन के लिए 1 दिसम्बर से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाऐगा !
इसके बाद निर्धारित तिथि को टेस्ट करा कर उनका नामांकन होगी और अंग्रेजी माध्यम में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करायी जाएगी ।
जिससे छात्र-छात्राएँ को राज्य व देश में अवल दर्ज़ा प्राप्त हो
अभी विद्यालय में आन-लाइन शिक्षा दी जा रही है झारखंड सरकार के निर्देशानुसार सभी कक्षाओं को आफ-लाइन किया जाऐगा दुर-दराज़ के बच्चों के लिए सुरक्षित वाहन की व्यवस्था की गई है सम्पर्क सूत्र :- 9031474750/9031474751
मौके पर उपस्थित-विद्यालय के मीडिया प्रभारी एम॰नुर॰अजीजी(भोलु बाबू),धीरज राज,सोनु कुमार,सुमित सोनी, आसिफ अली, अमित सोनी, नेहा प्रीति लकड़ा, विजय प्रताप देव, संभु दुबे, प्रदीप कुमार, इनाम खान, दीपक कुमार, आशुतोष सिन्हा, विकाश कुमार और प्रिंस खान का विशेष योगदान रहा।