गोदरमाना : रंका प्रखंड के गोदरमाना जहां पर झारखंड की सीमा समाप्त होती है, वहां रंका थाना के निर्देशानुसार अस्थायी चेक पोस्ट लगाई गई है। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने एवं जरूरी कागजात रखकर चलने को कहा जा रहा है और वैसे वाहन चालक जिनके पास हेलमेट अथवा संपूर्ण कागजात नहीं रहने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है। लेकिन यह भी चेताया जा रहा है कि भविष्य में गलती करने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
चेक पोस्ट पर जांच कर रहे पिकेट प्रभारी चंद्रशेखर आजाद के अनुसार कोविड-19 के संभावित खतरों को देखते हुए पैदल आने जाने वाले लोगों को भी मास्क का उपयोग करने हेतु बताया जा रहा है, जबकि इससे पहले भी लोगों को जागरूक किया गया था।
लेकिन लोगों में जागरूकता के अभाव में या कहा जाए तो लोगों को कोरोना का जरा सा भी भय नहीं है और वे बेखौफ बिना मास्क के ही आना-जाना कर रहे हैं।
वहीं कुछ लोग सुरक्षित तरीके से भी चलना शुरू कर दिए हैं। हालांकि कोविड-19 के अभी तक संक्रमण का कोई केस नहीं मिला है, लेकिन लोगों का असुरक्षित तरीके से भ्रमण करना जारी रहा तो संक्रमण के खतरे को टाला भी नहीं जा सकता है।
चेक पोस्ट पर सुरक्षा जांच में लगे हुए गोदरमाना पिकेट प्रभारी चंद्रशेखर आजाद, अमित कुमार सिंह के आलावे जैप के जवान उपस्थित थे।