बड़गड़ : प्रखंड मुख्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मेसर्स बीपी केशरी पेट्रोल पंप नामक प्रतिष्ठान का उद्घाटन श्री नामधारी द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालक बिनोद प्रसाद केशरी को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि बड़गड़ जैसे अति सुदूरवर्ती क्षेत्र में पेट्रोल पंप का खुलना विकास का परिचायक है। अब यहां के लोगों को पेट्रोल एवं डीजल के लिए कहीं भी अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मौके पर मुक्तेश्वर पांडे, वाजुद्दीन अंसारी, संदीप गुप्ता, नेपाल प्रसाद, परशुराम सिंह आदि वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिन्हा ने किया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा बजरंग प्रसाद, ओम प्रकाश, पंकज तिवारी, नुरूल हक, गुड्डू अंसारी, सोमा टोप्पो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।