मेराल : थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव के मुस्लिम टोला में ग्रामीणों ने श्रमदान कर हाफ किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया। यह सड़क नाहर पुल चबूतरा से लेकर मुबारक अंसारी के घर तक सड़क का निर्माण किया गया। सड़क निर्माण को लेकर शनिवार को संवेदक सह सदर मुजावर अंसारी की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें निर्णय लिया गया कि सड़क श्रमदान के माध्यम से निर्माण किया जाना चाहिए और रविवार को टोले के लोगों की मदद से सड़क निर्माण श्रमदान कर कर किया गया। पूर्व मुखिया प्रत्याशी मुबारक अंसारी ने कहा कि 30 से40 लोगों को घर होने के बाद भी सड़क पंचायती राज में नहीं बनना दुर्भाग्य की बात है। इसी को देखते हुए श्रमदान के माध्यम से सड़क निर्माण किया गया जिससे यहां के लोगों को सभी छोटी-बड़ी वाहनों को अपने दरवाजे तक लाने में सहूलियत होगी खासकर जब किसी महिला का गर्भवती,या बीमारी से ग्रसित व्यक्ति एवं शादी विवाह के मौके चार पहिया वाहन से लेकर अन्य साधनों का सड़क के चलते दरवाजे तक नहीं उपलब्ध होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
इन्हीं सब परेशानियों से तंग आकर मुस्लिम टोले के लोगों ने मिलकर सड़क निर्माण करने का फैसला किया और काफी संख्या में उपस्थित होकर श्रमदान के माध्यम से सड़क को तैयार किया गया।
श्रमदान करने वालों में संवेदक मुजावर अंसारी, मुखिया प्रत्याशी मुबारक अंसारी, संवेदक ऐनुल अंसारी, हबीब अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, कौसर अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मंसूर अंसारी, लियाकत अंसारी, महफूज अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, एहसान अंसारी, परवेज मुशर्रफ, अली मोहम्मद अंसारी, बकरिदू अंसारी आदि का नाम शामिल है।