भवनाथपुर : एफसीआई गोदाम में किसानों का धान खरीद विगत दो दिनों से बोरा के अभाव में बन्द है, जिसके कारण तीनों प्रखंड भवनाथपुर, खरौंधी व केतार के परेशान हैं
किसानों ने बताया कि बिना सूचना के धान क्रय बन्द रहने के कारण दूरदराज से गाड़ी बुक करके लाते हैं। मजबूरी में खुले आसमान के नीचे बिना सुरक्षा के धान गोदाम में ही रखने को मजबूर हैं।साथ ही साथ किसान धान खरीद के कम समय निर्धारित करने होने के कारण किसान चिंतित भी हैं। अभी वर्तमान में एक दर्जन किसानों का धान गोदाम के बाहर रखा हुआ है और अपनी बारी के इंतजार में हैं।
इस बावत गोदाम प्रबंधक शुशील कुमार से पूछे जाने पर बताया कि बोरा के अभाव में दो दिनों से किसानों का धान खरीद बन्द है।
सम्भवतः शनिवार से बोरा मिलने पर धान खरीद की जाएगी।