गढ़वा : गढ़वा जिले के रमना में बंटवारे में मिली जमीन पर अजय प्रसाद गुप्ता और उनके परिजनों के साथ मारपीट की घटना घटी थी।परिजनों के अनुसार मारपीट की इस घटना में अजय प्रसाद के साथ-साथ उनके परिवार के परमजीत गुप्ता, बिगन कुमार गुप्ता तथा हंस कुमार गुप्ता भी घायल हुए हैं।
इस संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि वे लोग बंटवारे में मिले जमीन पर मकान बना रहे थे। इसी दौरान उदय प्रसाद गुप्ता, विमला देवी, अंजली कुमारी, संध्या कुमारी, रूबी कुमारी, राजेश कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, आशीष गुप्ता के द्वारा उनके साथ मारपीट किया गया है।
परिजनों ने बताया कि वे लोग किराए के मकान में रहते हैं। लिहाजा अपना मकान बना रहे थे। इसी दौरान लोगों के द्वारा मारपीट किया गया है।
परिजनों के अनुसार उदय प्रसाद के परिजनों द्वारा हमेशा उनके साथ झगड़ा-झंझट किया जाता है।