कांडी : थाना प्रभारी नितीश कुमार ने लोगों को जल प्रतिज्ञा दिलाई। 'मैं.... मिशन पानी के जल योद्धा के रूप में हमलोग शपथ लेते हैं कि हर एक पल और हर एक दिन मैं पानी का इस्तेमाल पूरी जिम्मेदारी के साथ करूंगा और अपने आस-पास सबको ऐसा करने के लिए प्रेरित करुंगा। हम सब जल से बने हैं और यह जल ही जीवन है। जल ही स्वास्थ्य है। स्वच्छता और सुरक्षा। जल ही हमारा कल है। मैं यह शपथ भी लेता हूं कि मैं जल संरक्षण के प्रयासों को अपना पूरा सहयोगा दूंगा और समान जल अधिकार का समर्थन करूंगा। साथ ही पूरा प्रयास करुंगा कि वो दिन जल्दी आए जब किसी को भी पानी की समस्या ना रहे।
भवनाथपुर : विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार को थाना परिसर में प्रसाशन के लोगो ने जल बचाने को लेकर शपथ लिया।
इस कार्यक्रम के मौके पर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि जल ही जीवन है। इसे अनावश्यक रूप से बर्बाद नही करना चाहिए। आज जिस तरह से जल का स्तर भूगर्भ में धीरे धीरे चला जा रहा है, इसको लेकर हमे खुद के साथ साथ अपने परिवार, सगे सम्बन्धी बुद्विजीवी, ग्रामीणों, स्कुल के विद्यार्थियो को जागरूक करने के लिए आगे आना होगा। तभी हम आने वाले भविष्य में जल का उपयोग कर सकते है।और आने वाले पीढ़ी को जल बचा कर दे सकते है।
इस अवसर पर पीएसआई रंजीत कुमार महतो, सहदेव साह, माणिक राम, अनुज सिंह, सन्दीप कुमार, मुनेश्वर राम विरोधी, सहित महिला सहायक पुलिस शामील थे।