भवनाथपुर : प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर पागल कुते के काटने से दो दिनों में डेढ़ दर्जन लोग गम्भीर रूप से हुए घायल। सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां आयुष चिकित्सक डॉ अभिनीत विश्वास व डॉ प्रियंका कुमारी ने प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में अधिकतर छोटे बच्चे व महिला के साथ पुरूष भी हैं।
जिनमें प्रितम गुप्ता 8 वर्ष पिता रविशंकर गुप्ता चपरि, रेशमा कुमारी पिता अजय पासवान अरसली, राघव मेहता पिता अलियार मेहता टाउनशिप, अरविंद गुप्ता पिता पंकज साह अरसली, अभिषेख कुमार पिता अनिल कुमार टाउनशिप, चंद्रिका प्रजापति टाउनशिप, विवेक गुप्ता पिता पपन साह चपरि नितेश पासवान पिता, चांदनी कुमारी टाउनशिप, प्रयाग पासवान बुका, रघुनाथ मेहता खरौंधी तोरेलवा, अर्पित कुमार अरसली, दीपक राउत बुका, निर्मला देवी भवनाथपुर, नाजिम अंसारी श्री बंशीधर नगर, शिवशंकर राम, ढेकुलिया, सुमन साह भवनाथपुर घायल है।
सभी को कुत्ता ने गम्भीर रूप से हमला कर बुरी तरह हाँथ व पैर जख्मी कर दिया है।