भवनाथपुर : भवनाथपुर ब्लॉक गेट के समीप अनियंत्रित होकर टेंपू तीन-चार फीट नीचे गेहूं के खेत में जाकर पलट गई। ये तो गनीमत रही कि उस टेंपू में दो-तीन ही सवारी बैठे हुए थे। इसलिए बड़ी हादसा टल गई। हालांकि इस हादसे में चालक बरवारी गांव निवासी मंगलेश सिंह और बेलपहाड़ी गांव की एक महिला चोटिल हुई।
घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय थाना के गश्ती दल सअनि माणिक कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से टेंपू को उठवाया और घायल महिला को अस्पताल भेजा, लेकिन महिला अस्पताल जाने के बजाय कहां गई उसका कोई अता-पता नहीं चला। जबकि चालक मंगलेश घटनास्थल से भाग निकला।
बाद में मौका देखकर मामला शांत होने के बाद आधा घंटे के बाद अस्पताल पहुंचा।
जहां पर थाना के सअनि अनुज कुमार सिंह को उसने बताया कि शराब के नशे में एक बाइक चालक ने ओवर टेक किया, जिस कारण से टेंपू अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर गढ्ढे में जाकर पलट गई। उसने यह भी बताया उक्त टेंपू कुलदीप सिंह की है। जबकि थाना के गश्ती दल ने टेंपू को जब्त कर थाना ले जाकर पड़ताल में जुट गई है।