रमना : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन गंभीर हो गई है। सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त आदेश के बाद गुरुवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ हुलास महतो के उपस्थित में प्रखंड में कोरोना संक्रमण फैलाव के रोकथाम को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी दिशानिर्देशों के पालन के लिए सघन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद हुलास महतो ने बताया कि सभी लोग मास्क का उपयोग आवश्यक रुप से करें।मास्क या फेसकवर का उपयोग नहीं करने वाले लोगों पर दंडनात्मक कार्रवाई किया जाएगा।उन्होंने वाहन चालक,वाहन मालिकों और यात्रीओं से अपील करते हुए कहा है कि यात्रा के दौरान दिशानिर्देश का अनुपालन करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि अनावश्यक बजार, सार्वजनिक स्थान या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें साथ ही संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आने वाले पर्व त्योहार पर संयम और सतर्कता का विशेष ध्यान रखे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया अपील दो गज दूरी, मास्क है जरुरी का ख्याल रखने का आग्रह लोगों से किया है।
मौके पर सीओ संजीव कुमार भारती, थाना प्रभारी रणबिजय सिंह, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक, प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे।