गढ़वा : कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा कल चिट्ठी निकालकर पूरे राज्य में मास्क को लगाना को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद इधर गढ़वा जिला प्रशासन भी कोरोना की रोकथाम के लिए कार्य करना शुरू कर दिया। आज गढ़वा डीसी राजेश कुमार पाठक गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे तथा कोविड सेंटर सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डो का जांच किया और संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इधर गढ़वा एसडीओ जियाउल अंसारी के नेतृत्व में शहर के काली स्थान स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के पास राहगीरों के बीच मास्क का वितरण किया गया तथा जो लोग मोटर वाहन पर बगैर हेलमेट के, और बगैर मास्क के चल रहे थे उनकी गाड़ी को जब्त किया गया।
इस दौरान करीब 30 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।
जब्त करने के बाद फाइन लेकर और चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि आज अभियान की शुरुआत है। प्रतिदिन हेलमेट, मास्क, तथा गाड़ी का सभी कागज की जांच किया जाएगा। इस मौके पर परिवहन पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को गाड़ी ना दें तथा बगैर हेलमेट और बगैर मास्क के घर से बाहर ना निकले।
जांच अभियान में गढ़वा अंचल सीओ मयंक भूषण,गढ़वा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडे, नीरज पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।